मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि रूसी नौसेना ने काला सागर और आजोव के सागर में यूक्रेनी तट की नाकाबंदी की हुई है, जिससे समुद्र के द्वारा यूक्रेन की आपूर्ति को रोका जा सके। रूस अब भी जमीन और पानी पर लैंडिंग की क्षमता रखता है, लेकिन इस तरह के एक ऑपरेशन में यूक्रेनी बलों को तैयार होने के कारण उच्च जोखिम होने की संभावना है।”