यूक्रेन के राष्ट्रपति मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के सबसे शक्तिशाली निकाय को संबोधित किया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि नागरिकों को टैंकों से कुचल दिया गया, महिलाओं का उनके बच्चों के सामने बलात्कार किया गया और मार डाला गया।
उन्होंने रूस के अपराधों के लिए जवाबदेही की मांग की। राष्ट्रपति ने यूक्रेन के बुचा में कथित अत्याचारों का वर्णन करते हुए बताया कि लोग उनके अपार्टमेंट, घरों में मारे गए। सड़क के बीच में कारों में बैठे हुए नागरिकों को टैंकों से कुचल दिया गया। जवाबदेही अपरिहार्य होनी चाहिए।