Rules for offering Naivedya : देवता को निवेदित करना ही नैवेद्य है। हिन्दू सनातन धर्म में पूजा के दौरान भगवान को नैवेद्य अर्पित किया जाता है और उसके बाद उसी नैवेद्य को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। भगवान को नैवेद्य अर्पित करने के भी कुछ नियम है। यदि नियम से यह भोग या नैवेद्य नहीं लगाया जाता है तो भगवान उसे स्वीकार भक्त कि भक्ति के अनुसार ही करते हैं।