एव्हर रेड्डी के प्रवर्तकों की हिस्सेदारी गिरवी

शनिवार, 14 फ़रवरी 2009 (12:10 IST)
ड्रइ सेल बनाने वाली प्रमुख कंपनी एव्हर रेड्डी इंडस्ट्रीज इंडिया ने कहा कि उसके तीन प्रवर्तकों ने ऋणदाताओं के पास 2.27 करोड़ शेयरों को गिरवी रखा है, जो 31.34 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसके प्रवर्तक विनियमसन मेगर एंड कंपनी ने 1.41 करोड़ शेयरों को गिरवी रखा है, जो उसकी 19.50 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

वहीं एक अन्य प्रवर्तक विनियमसन फिनांशल सर्विसेस ने 59.05 लाख शेयर गिरवी रखे हैं, जो 8. 12 फीसदी हिस्सेदारी को बराबर है। उसके प्रवर्तक मेटल्स सेंटर ने 27.04 लाख शेयरों को गिरवी रखा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें