शेयर बाजारों में गिरावट

सोमवार, 29 दिसंबर 2008 (11:06 IST)
-वेबदुनिया डेस्क

जापान के शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबार के दौरान हलकी गिरावट देखने को मिल रही है। निक्केई इंडेक्स में 0.2 प्रतिशत की गिरावट है। शुक्रवार को निक्केई इंडेक्स 69 अंक अथवा 1.6 प्रतिशत नीचे 8670 पर बंद हुआ था। जापान के शेयर बाजार मंगलवार को हाफ ट्रेडिंग के बाद बंद हो रहे हैं और ये 5 जनवरी को दोबारा खुलेंगे।

अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस इंडेक्स 47 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 8,515 पर बंद हुआ। निवेशकों ने रिटेल सेल्स की खराब रिपोर्ट के बावजूद खरीदारी की।

नैस्डैक इंडेक्स 5.3 अंक या 0.35 प्रतिशत चढ़कर 1530 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 872 पर बंद हुआ।

ब्रिटेन के टॉप शेयर इंडेक्स में बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके बाद क्रिसमस की छुट्टी पर बाजार बंद थे। एफटीएसई 100 इंडेक्स 39 अंक या 0.9 प्रतिशत नीचे 4216 पर बंद हुए थे। हफ्ते के दौरान उसमें 1.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें