शेयर बाजार में मचे हाहाकार से 4 दिनों में निवेशकों के 13.30 लाख करोड़ रुपए डूबे

सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (20:01 IST)
नई दिल्ली। शेयर बाजार में 4 दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 13.30 लाख करोड़ रुपए से अधिक घट गई है। वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के चलते घरेलू बाजारों में गिरावट बनी हुई है। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में सोमवार को लगातार 4थे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा और यह 953.70 अंक यानी 1.64 प्रतिशत और लुढ़ककर 57,145.22 अंक पर बंद हुआ।
 
इन 4 दिनों में बीएसई सेंसेक्स 2,574.52 अंक यानी 4.31 फीसदी लुढ़क गया है। इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13,30,753.42 करोड़ रुपए गिरकर 2,70,11,460.11 करोड़ रुपए पर रह गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी