बजट में वित्त मंत्री ने जैसे ही वायदा एवं विकल्प पर प्रतिभूति लेनदेन कर बढ़ाने का ऐलान किया निवेशकों में निराशा छा गई। देखते ही देखते सेंसेक्स 1,266.17 अंक टूटकर 79,235.91 अंक आ गया। निफ्टी भी 435.05 अंक के नुकसान से 24,074.20 अंक पर पहुंच गया।
हालांकि कुछ ही देर में इसने रिकवरी भी की। दोपहर 12.56 बजे सेंसेक्स 411.91 अंक की गिरावट के साथ 80,090.17 पर था जबकि निफ्टी 159.95 अंक की गिरावट के साथ 24,349.30 पर था।
इससे पहले आज सुबह बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 73.3 अंक चढ़कर 24,582.55 अंक पर रहा था।
वित्त मंत्री के लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करते ही एनएसई निफ्टी भी ऊपर चढ़ गया। हालांकि, जल्द ही उतार-चढ़ाव भरे रुझान सामने आए और यह 18.25 अंक गिरकर 24,491 पर कारोबार कर रहा था।