Mumbai Share bazaar: शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स व निफ्टी में आई गिरावट

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (11:27 IST)
Mumbai Share bazaar: एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) के मौद्रिक समीक्षा में बैंकों से अतिरिक्त नकदी लेने की अप्रत्याशित घोषणा के बाद घरेलू बाजार नीचे आया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (sensex) शुरुआती कारोबार में 219.52 अंक गिरकर 65,468.66 पर आ गया। निफ्टी (nifty) में भी गिरावट रही।
 
एनएसई निफ्टी 64.2 अंक के नुकसान से 19,478.90 अंक पर कारोबार कर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक नुकसान में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पॉवर ग्रिड, टाटा मोटर्स, मारुति, टाइटन और विप्रो लाभ में रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 86.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी