बजट के दिन की तेजी को मिलाकर सेंसेक्स 2 सत्रों में 3,511 अंक यानी 7.58 प्रतिशत मजबूत हो चुका है, वहीं निफ्टी में 1,007.25 अंक यानी 7.38 प्रतिशत की तेजी आई है। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रहा। इसमें 7.10 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और कोटक बैंक में भी अच्छी तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 लाभ के साथ बंद हुए। केवल 3 शेयरों (बजाज फिनसर्व, टाइटन और एचयूएल) में 2.34 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।