Share bazaar: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में रही गिरावट, Sensex 376 और निफ्टी 108 अंक फिसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 12 अगस्त 2024 (10:44 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। अमेरिकी शोध एवं निवेश कंपंनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद संभावित व्यवधानों की आशंका के बीच निवेशक सतर्क हैं। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 375.79 अंक गिरकर 79,330.12 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 108.25 अंक फिसलकर 24,259.25 अंक पर रहा।
 
इन शेयरों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन सबसे के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर मुनाफे में रहे। अदाणी समूह की सभी 10 कंपनियों के शेयर में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। इनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर के शेयरों में सबसे अधिक नुकसान में रहे।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में गिरावट जारी, Sensex 166 अंक टूटा, Nifty भी 24,000 अंक से नीचे आया
 
हिंडनबर्ग ने शनिवार देर रात जारी अपनी नई रिपोर्ट में कहा था कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन बुच और उनके पति धबल बुच ने बरमूडा तथा मॉरीशस में अस्पष्ट विदेशी कोषों में अघोषित निवेश किया था। उसने कहा कि ये वही कोष हैं जिनका कथित तौर पर विनोद अदाणी ने पैसों की हेराफेरी करने तथा समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया था। विनोद अदाणी, अदाणी समूह के चेयरपर्सन गौतम अदाणी के बड़े भाई हैं।

ALSO READ: बजट के बाद लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार, क्या है निफ्टी का हाल?
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की-225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फाएद में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 406.72 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे।
 
रुपए का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार : रुपए ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.95 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.96 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से एक पैसे की गिरावट दर्शाता है।
 
रुपया शुक्रवार को 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.22 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 269.65 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 79,436.26 अंक पर और निफ्टी 74.65 अंक यानी 0.31 प्रतिशत फिसलकर 24,292.85 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 406.72 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी