Share bazaar News: वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में उछाल आया। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,046.13 अंक बढ़कर 79,639.20 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 313.9 अंक चढ़कर 24,306.45 अंक पर रहा।
इन शेयरों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर में गिरावट आई।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,531.24 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।
मुंबई स्थित कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 452 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। ल्यूपिन ने मंगलवार शाम शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि पहली तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 5,600 करोड़ रुपए हो गई जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4,814 करोड़ रुपए थी।
ल्यूपिन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2023-24 में जो गति बनाई, उसके बल पर यह तिमाही मजबूत रही। नए उत्पादों, प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों और हमारे परिचालन मुनाफे तथा लाभप्रदता में सुधार से हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा। अप्रैल-जून तिमाही में भारत में 1,926 करोड़ रुपए की बिक्री हुई जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 1,638 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी।(भाषा)