Share bazaar: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 80 हजार पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (11:09 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मजबूती और विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (global markets) के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) तथा निफ्टी (Nifty) अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 388.84 अंक चढ़कर 80,375.64 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 114.45 अंक की बढ़त के साथ 24,400.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर (alltime high) पर पहुंचा।

ALSO READ: Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश
 
इन कंपनियों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन तथा भारती एयरटेल के शेयरों को नुकसान हुआ।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ने छुआ Alltime high, सेंसेक्स फिर 80 हजार पार
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। गुरुवार को स्वतंत्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 86.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,483.63 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे।

ALSO READ: शेयर बाजार Alltime high, सेंसेक्स फिर 80 हजार पार
 
रुपया 5 पैसे टूटा : कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 5 पैसे टूटकर 83.54 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण रुपए को समर्थन मिला और गिरावट पर अंकुश लगा। सेंसेक्स और निफ्टी ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ और विदेशी पूंजी का पर्याप्त प्रवाह हुआ।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी