Share bazaar: नए शिखर पर पहुंचने के बाद Sensex व Nifty मुनाफावसूली से फिसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (18:11 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार (Share bazaar) में मंगलवार को कारोबार के दौरान तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक (बीएसई Sensex और एनएसई Nifty) नए शिखर पर पहुंच गए लेकिन बाद में मुनाफावसूली से ये मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। शेयरों के अधिक भाव को लेकर चिंता के बीच चुनिंदा बैंकों और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार मामूली नुकसान में रहा।
 
बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ : उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 34.74 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,441.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 379.68 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 79,855.87 अंक तक चला गया था।

ALSO READ: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, सेंसेक्स 80 हजार के करीब, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर
 
निफ्टी भी सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.10 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,123.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 94.4 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 24,236.35 अंक तक चला गया था।
 
इन शेयरों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील शामिल हैं।
 
वैश्विक स्तर पर रुख मिला-जुला रहा : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बाजार में हल्की गिरावट रही। ईसीबी (यूरोपीयन सेंट्रल बैंक) के नीतिगत दर में कटौती को लेकर सतर्क रुख के साथ वैश्विक स्तर पर रुख मिला-जुला रहा। हाल में अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में धीरे-धीरे हो रही वृद्धि बाजार रुख को प्रभावित कर रहा है।

ALSO READ: Share bazaar News: शेयर बाजार ऑलटाइम, सेंसेक्स 308 और निफ्टी 104 अंक उछला
 
मानसून, बजट और अमेरिकी चुनाव पर नजर : नायर ने कहा कि निवेशक मानसून, आगामी बजट के साथ अमेरिका में होने वाले चुनाव पर नजर रखे हुए हैं। इन सबका वैश्विक स्तर पर आर्थिक प्रभाव हो सकता है। मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तपसे ने कहा कि नई उम्मीद के साथ शुरुआती कारोबार में बाजार नए शिखर पर पहुंचा लेकिन उसे बरकरार नहीं रख पाया और नुकसान में आ गया।
 
यूरोप में कमजोर रुख के साथ बैंक, दूरसंचार और वाहन शेयरों में मुनाफावसूली हुई। मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.57 प्रतिशत नीचे आया जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप सूचकांक मामूली 0.07 प्रतिशत चढ़ा। सूत्रों ने सोमवार को कहा कि देश का सकल जीएसटी (माल एवं सेवा कर) संग्रह जून में 8 प्रतिशत बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपए रहा।

ALSO READ: शेयर बाजार में तेजी, हरे निशाने में इन 6 कंपनियों के शेयर
 
एशिया और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को लाभ में रहे थे।
 
ब्रेंट क्रूड 87.17 डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.17 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 426.03 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 443.46 अंक की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 79,476.19 अंक पर और एनएसई निफ्टी 131.35 अंक की बढ़त के साथ नए शिखर 24,141.95 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी