Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया और सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक से अधिक चढ़ गया। वैश्विक बाजार में उत्साहजनक रुझानों से निवेशकों की धारणा को बल मिला है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 416.22 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 66,495.58 अंक पर पहुंच गया जबकि निफ्टी (Nifty) 120 अंक या 0.61 प्रतिशत उछलकर 19,809.85 अंक पर रहा।
विश्लेषकों का मानना है कि इसराइल-हमास संघर्ष पश्चिम एशिया में एक व्यापक संकट का कारण नहीं बनेगा और इसका कच्चे तेल की कीमतों पर भी शायद असर न पड़े। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। यूरोपीय और अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
घरेलू बाजार की बात करें तो मंगलवार को सेंसेक्स 566.97 अंक उछलकर 66,079.36 अंक पर जबकि निफ्टी 177.50 अंक चढ़कर 19,689.85 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,005.49 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)