Share bazaar News: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच घरेलू बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 182.62 अंक बढ़कर 66,205.86 पर रहा, निफ्टी (Nifty) 54.35 अंक चढ़कर 19,866.20 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एशियन पेंट्स, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट आई। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।