Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में 3 दिन से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 117 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। एचडीएफसी (HDFC) बैंक में बिकवाली दबाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट आई। निफ्टी (Nifty) भी 17 अंक टूट गया।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 117.58 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,987.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 281.95 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.30 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,200.55 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों में रहा लाभ-हानि : सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और टाइटन प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इसके उलट, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो तथा एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
ब्रेंट क्रूड 82.55 डॉलर प्रति बैरल : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.55 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 4,065.52 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स मंगलवार को 328.48 अंक मजबूत हुआ था जबकि निफ्टी 113.80 अंक के लाभ में रहा था।(भाषा)