Mumbai Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच घरेलू शेयर बाजार (domestic stock markets) बुधवार को शुरुआती कारोबार में पिछले सत्र की गिरावट से उबरते नजर आए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 237.36 अंक बढ़कर 72,249.41 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 74.25 अंक चढ़कर 21,891.70 अंक पर पहुंच गया।
इन शेयरों में रही लाभ-हानि : सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से मारुति सुजुकी, पॉवर ग्रिड, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,421.48 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 87.23 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को सेंसेक्स 736.37 अंक गिरकर 72,012.05 अंक और निफ्टी 238.25 अंक फिसलकर 21,817.45 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)