Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई (BSE index) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 130.24 अंक फिसलकर 82,949.42 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 37.75 अंक की गिरावट के साथ 25,380.80 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और सन फार्मा के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में और जापान का निक्की-225 फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.36 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 482.69 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)