बीएसई पर इसके शेयर 1950 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए थे, जो 2150 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 9.07 फीसदी कम है। लिस्टिंग के बाद भी इसमें गिरावट जारी रही और देखते ही देखते इसमें 15 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। सुबह करीब 11 बजे तक बीएसई पर पेटीएम का शेयर और टूटते हुए 1616.50 रुपए तक पहुंच गया।
लिस्टिंग के समय इसका मार्केट कैप 1,26,737.50 करोड़ रुपए रहा। इसका आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा था। हालांकि निवेशकों ने इसमें उम्मीद से कम रूची दिखाई।