मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली दबाव तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे टूटकर 82.09 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी कोषों की निकासी से भी रुपए पर दबाव पड़ा। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 52 पैसे के नुकसान के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।