विशेष 'live' कारोबार के दौरान पहले सत्र में सेंसेक्स व निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 2 मार्च 2024 (11:35 IST)
Share bazaar News: स्थानीय मुंबई शेयर बाजारों (BSE) में शनिवार को विशेष कारोबारी सत्र के पहले सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। जीडीपी (Gross Domestic Product) का आंकड़ा बेहतर रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी बनी रही।
 
बीएसई और एनएसई ने किया विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन : देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बड़े व्यवधान से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार को इक्विटी एवं इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड में विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन कर रहे हैं।

ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1245 अंक उछला, निफ्टी भी उच्‍च स्‍तर पर
 
पीआर से डीआर साइट पर स्थानांतरित करके कार्यप्रणाली को जांचेंगे : विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को प्राथमिक साइट (पीआर) से 'डिजास्टर रिकवरी' (डीआर) साइट पर स्थानांतरित करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा। डीआर से आशय संकट या आपदा के समय संस्थान की आईटी प्रणाली और आंकड़ों को तेजी से बचाने, नुकसान को सीमित करने और सामान्य कारोबार पर लौटाने की योजना से है।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स रिकॉर्ड अंकों पर पहुंचा : 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.91 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 73,860.12 अंक पर पहुंच गया। कुल 45 मिनट के कारोबार में मानक सूचकांक रिकॉर्ड 73,982.12 अंक तक चला गया था। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 56.25 अंक चढ़कर नए शिखर 22,395 अंक के नए शिखर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड 22,420.25 अंक तक चला गया था।

ALSO READ: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार उछला, सेंसेक्स 418 और निफ्टी 143 अंक चढ़ा
 
शेयर बाजारों के अनुसार 2 सत्र आयोजित होंगे। पहला सत्र प्राथमिक साइट पर सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सत्र 'डिजास्टर रिकवरी' पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। बीएसई और एनएसई ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि शेयर बाजार बड़े व्यवधान से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार 2 मार्च को इक्विटी एवं इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड में विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन कर रहे हैं। विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को 'प्राथमिक साइट' से 'डिजास्टर रिकवरी साइट' पर स्थानांतरित करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा।
 
ये शेयर लाभ में रहे : सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं। देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उम्मीद से कहीं अधिक 8.4 प्रतिशत रही। यह किसी तिमाही में डेढ़ साल में तीव्र वृद्धि दर है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 128.94 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स शुक्रवार को 1,245.05 और निफ्टी 355.95 अंक मजबूत होकर नई ऊंचाई पर बंद हुए थे।(भाषा)
 
Edited by. Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख