Sensex and Nifty remained bullish in early trade: घरेलू बाजार गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुले। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 115.89 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 71,938.72 अंक पर पहुंच गया जबकि निफ्टी (Nifty) 36.90 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 21,876.95 अंक पर रहा।
इन शेयरों में लाभ व नुकसान हुआ : सेंसेक्स की कपंनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, विप्रो और इंफोसिस के शेयर लाभ में रहे जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा मारुति सुजुकी के शेयरों में मामूली गिरावट आई। वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, धातु तथा बिजली क्षेत्र के शेयरों में अंतिम दौर की खरीदारी आने से बुधवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स 267.64 अंक बढ़त के साथ जबकि निफ्टी भी 21,840.05 अंक चढ़कर बंद हुआ था।