बैंक, एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स नए उच्चस्तर पर, निफ्टी भी 14,600 अंक के पार
मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा को बल मिला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 201.65 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,718.76 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले इसने 49,776.29 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 70.55 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,634 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक करीब 4 प्रतिशत चढ़ गया। ओएनजीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एलएंडटी और ऐक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर टाइटन, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डीज, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। (भाषा)