बड़े शेयरों में तेजी और सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (10:53 IST)
मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान इंफोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते बाजार को मजबूती मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 328.75 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 48,422.07 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 101.15 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 14,238.50 पर पहुंच गया।
ALSO READ: बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 14,200 के पार
सेंसेक्स में करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ सन फार्मा में सबसे अधिक बढ़त रही जबकि इंफोसिस, पॉवरग्रिड, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, डॉ. रेड्डीज और बजाज ऑटो भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, दूसरी ओर एचडीएफसी, टाइटन, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 80.74 अंक या 0.17 प्रतिशत टूटकर 48,093.32 पर बंद हुआ था और निफ्टी 8.90 अंक या 0.06 प्रतिशत फिसलकर 14,137.35 पर आ गया था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 382.30 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी