बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 347 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी भी 17833 पर

बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (12:20 IST)
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच और बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों में गिरावट के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 347 अंक से अधिक टूटकर 59,830 से नीचे के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 481.86 अंक की गिरावट के साथ 59,694.64 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 125 अंक गिरकर 17,833 पर आ गया।

ALSO READ: कोरोना से युद्ध तक सब कुछ झेल गया शेयर बाजार, जानिए निवेशकों के लिए कैसे रहे 2022 के पहले 3 माह?
 
सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, एमएंडएम, ऐक्सिस बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो तथा अल्ट्राटेक सीमेंट हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स मंगलवार को 435.24 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,176.50 अंक पर बंद हुआ था।
Koo App
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 17,957.40 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत बढ़कर 106.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 374.89 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी