विदेशी निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 14850 अंक के पार

गुरुवार, 18 मार्च 2021 (12:47 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों की तेजी तथा विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में बढ़त के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 436.79 अंक यानी 0.88 प्रतिशत बढ़कर 50,238.41 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 131.55 अंक यानी 0.89 प्रतिशत बढ़कर 14,852.85 अंक पर था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ पहले स्थान पर रही। इसके बाद ओएनजीसी, एमएंडएम, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। दूसरी ओर इंफोसिस और डॉ. रेड्डीज जैसी कंपनियों में गिरावट रही।

ALSO READ: गडकरी बोले, शहरों के अंदर से टोल हटाने का काम 1 साल में हो जाएगा पूरा
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,801.62 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 189.15 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,721.30 अंक पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। उन्होंने 2,625.82 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में चल रहे थे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी