मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आया उछाल, निफ्टी में भी रही बढ़त

शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (11:01 IST)
मुंबई। वैश्विक शेयरों में सकारात्मक रुझानों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 503.56 अंक बढ़कर 59,412.91 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 157.15 अंक चढ़कर 17,479.05 पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को 12,770.81 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, आईटीसी, महिंद्र्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में थे, वहीं सिर्फ एशियन पेंट्स के शेयर में सुस्ती देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, जापान, चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
 
अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को 12,770.81 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 84.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रह गया।
 
रुपए में आई 36 पैसे की मजबूती : घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे की मजबूती के साथ 82.24 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.28 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 82.24 के स्तर पर पहुंच गया।
 
रुपया गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.60 पर बंद हुआ था। अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत गिरकर 104.88 पर पहुंच गया। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.39 प्रतिशत गिरकर 84.42 डॉलर प्रति बैरल पर था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी