BSE Sensex: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 120 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 18,300 के करीब

सोमवार, 17 जनवरी 2022 (11:16 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 120 अंक से अधिक चढ़ गया।
 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 122.58 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 61,345.61 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 37.65 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,293.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.62 प्रतिशत की तेजी मारुति में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाइटन और विप्रो में गिरावट देखी गई।

 
Koo App
At 10.15 a.m., Sensex traded at 61,288 points, up 0.1 per cent from the previous close of 61,223 points. It opened at 61,219 points. #Nifty50 traded at 18,280 points, up 0.1 per cent from the previous close of 18,255 points. It opened at 18,233 points. - IANS (@IANS) 17 Jan 2022
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 12.27 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,223.03 पर जबकि एनएसई निफ्टी 2.05 अंक या 0.01 फीसदी टूटकर 18,255.75 पर बंद हुआ था। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई और टोकियो में बढ़त थी जबकि हांगकांग और सोल लाल रंग में थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत बढ़कर 86.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी