बैंकिंग शेयरों में मजबूती से सेंसेक्स 261.95 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही 68.85 अंक की मजबूती

शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (10:53 IST)
मुंबई। विदेशी पूंजी की आवक और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा बैंकों के शेयरों में मजबूती के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 261.95 चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 261.95 अंक चढ़कर 60,018.79 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 68.85 अंक बढ़कर 17,805.80 पर था।
 
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, सन फार्मा, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे, वहीं अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।
 
पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 212.88 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59,756.84 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 80.60 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की और यह 17,736.95 अंक पर बंद हुआ था।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.18 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में शुद्ध लिवाली की। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 2,818.40 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी