एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान से Sensex और Nifty में मामूली बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (10:52 IST)
Share bazaar News: एशियाई बाजारों (Asian markets) में मिले-जुले रुझान के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने बुधवार को शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त हासिल की। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 60.05 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 73,117.45 अंक पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 21.65 अंक या 0.1 प्रतिशत बढ़कर 22,218.60 अंक पर रहा।
 
इन शेयरों में रहा लाभ : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 17 कंपनियों के शेयर और निफ्टी में सूचीबद्ध 29 कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। शुरुआती सौदों में जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक उछाल आया। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक चढ़े।
 
अन्य एशियाई बाजारों में : अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 लगभग सपाट रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,335 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख