फेडरल रिजर्व के फैसले से झूमा बाजार, सेंसेक्स 539 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 21 मार्च 2024 (17:09 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजारों (domestic stock markets) के मानक सूचकांकों में गुरुवार को लगभग 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने अनुमान जताया है कि इस साल ब्याज दर में 3 बार कटौती की जाएगी। इसके बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई। सेंसेक्स (Sensex) 539 अंक और निफ्टी (Nifty)173 अंक मजबूत हुआ।
 
सेंसेक्स में रही बढ़त : बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 539.50 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 72,641.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 780.77 अंक तक उछलकर 72,882.46 अंक पर पहुंच गया था। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है जबकि सेंसेक्स लाभ में रहा है।

ALSO READ: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 72,750 के पास, निफ्टी 22 हजार के ऊपर बंद
 
निफ्टी भी उछला : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 172.85 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 22,011.95 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो सबसे अधिक लाभ में रहीं, दूसरी तरफ भारती एयरटेल, मारुति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

ALSO READ: Share Market : बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 165 अंक की छलांग
 
चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग ऊंचे स्तर पर बंद हुए जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार सकारात्मक दायरे में थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को खासी बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस दौरान एसएंडपी 500 अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया जबकि डॉऊ जोन्स और नैस्डैक भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

ALSO READ: शेयर बाजार में तेजी, निवेशकों की संपत्ति 7.81 लाख करोड़ रुपए बढ़ी
 
वैश्विक बाजारों से मिला मजबूती का संकेत : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजारों को वैश्विक बाजारों से मजबूती का संकेत मिला। फेडरल रिजर्व ने मुद्रास्फीति के दीर्घकालिक लक्ष्य से ऊपर रहने के बावजूद इस साल ब्याज दरों में 3 कटौतियों की राह पर चलने का संकेत दिया है।
 
ब्रेंट क्रूड 85.88 डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत गिरकर 85.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,599.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। बुधवार को सेंसेक्स 89.64 अंक चढ़कर 72,101.69 अंक और निफ्टी 21.65 अंक बढ़कर 21,839.10 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी