Swiggy को मिली आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी, कंपनी रोड शो शुरू करेगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (14:45 IST)
Swiggy's IPO: खाद्य एवं किराना सामान की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी (Swiggy) को बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। सूत्रों ने बुधवार को नई दिल्ली में यह जानकारी दी। स्विगी ने गोपनीय 'प्री-फाइलिंग रूट' के जरिए 30 अप्रैल को दस्तावेज दाखिल किए थे। फिलहाल सभी विवरण गुप्त हैं।

ALSO READ: कांग्रेस ने सेबी प्रमुख पर फिर लगाया हितों के टकराव का आरोप, पीएम से किया सवाल
 
सूत्रों ने बताया कि गोपनीय फाइलिंग प्रक्रिया के तहत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के बाद स्विगी 2 अद्यतन 'ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस' (दस्तावेज) जमा करेगी। एक नियामक की प्रतिक्रिया से संबंधित और दूसरा 21 दिन में सार्वजनिक टिप्पणियां हासिल करने से जुड़ा होगा। उन्होंने बताया कि उसके बाद ही अंतिम दस्तावेज दाखिल किया जाएगा और कंपनी आईपीओ के लिए रोड शो शुरू कर पाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी