मुंबई शेयर बाजार में रहा गिरावट का दौर, सेंसेक्स और निफ्टी आधे प्रतिशत से अधिक गिरे

मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (17:22 IST)
मुंबई। मुंबई शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख रहा। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच और स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन भी गिरा और आज आधा प्रतिशत से अधिक उतरा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 497.73 अंक लुढ़ककर 55268.49 अंक और एनएसई का निफ्टी 147.15 अंक टूटकर 16483.85 अंक पर आ गया।
 
इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.21 प्रतिशत गिरकर 23,380.68 अंक और स्मॉलकैप 1.20 उतरकर 26,417.91 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3467 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2175 में बिकवाली जबकि 1156 में लिवाली हुई, वहीं 136 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 38 कंपनियां लाल जबकि 11 हरे निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
 
बीएसई में सभी 19 समूह बिकवाली के दबाव में रहे। इस दौरान आईटी 2.84, टेक 2.23, सीडीजीएस 1.10, एफएमसीजी 1.32, हेल्थकेयर 1.19, इंडस्ट्रियल्स 1.02, ऑटो 1.12, बैंकिंग 1.08, कैपिटल गुड्स 1.28, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.22, धातु 1.06 और रियल्टी समूह के शेयर 0.99 प्रतिशत तक टूट गए।
विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.67, हांगकांग का हैंगसेंग 1.67 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.83 प्रतिशत मजबूत रहा वहीं जर्मनी का डैक्स 0.35 और जापान का निक्केई 0.16 प्रतिशत गिर गया।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 68 अंक की बढ़त लेकर 55,834.38 अंक पर खुला और लिवाली के दम पर थोड़ी देर बाद ही 55,834.38 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 55,203.43 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 55,766.22 अंक के मुकाबले 0.89 प्रतिशत टूटकर 55,268.49 अंक पर रहा।
 
निफ्टी 16,632.90 अंक पर सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह 16,636.10 अंक के उच्चतम जबकि 16,463.30 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 16,631.00 अंक की तुलना में 0.88 प्रतिशत गिरकर 16,483.85 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स की 22 कंपनियों ने नुकसान उठाए जबकि शेष 8 में तेजी रही। इस दौरान इंफोसिस में सबसे अधिक 3.40 प्रतिशत बिकवाली हुई वहीं बजाज फिनसर्व ने सर्वाधिक 5.58 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इनके अलावा गिरावट पर रहने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में एक्सिस बैंक 3.00, विप्रो 2.28, एलटी 1.76, एचसीएल टेक 1.74, टेक महिंद्रा 1.68, टीसीएस 1.62, टाटा स्टील 1.19, मारुति 1.14, एसबीआई 0.67, आईसीआईसीआई बैंक 0.61 और एनटीपीसी 0.17 प्रतिशत शामिल है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी