Shivratri and Mahashivratri: 8 मार्च को 2024 शुक्रवार को महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा। कभी आपने यह नहीं सुना होगा कि होली या महाहोली, दीपावली या महादीवावली, नवरात्रि या महानवरात्रि। लेकिन आपने दो शब्द कैलेंडर में पढ़ें होंगे, एक शिवरात्रि और दूसरा महाशिवरात्रि। महा शिवरात्रि और शिवरात्रि में क्या अंतर है?
शिवरात्रि और महाशिवरात्रि के बीच का अंतर ( Difference between shivratri and mahashivratri):
फाल्गुनकृष्णचतुर्दश्यामादिदेवो महानिशि।
शिवलिंगतयोद्भूत: कोटिसूर्यसमप्रभ:॥
1. प्रतिमाह आने वाली कृष्ण चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि कहा जाता है जबकि फाल्गुन माह के कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहते हैं।
3. फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि में आदिदेव भगवान शिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभाव वाले लिंग रूप में प्रकट हुए थे, जबकि श्रावण शिवरात्रि के दिन शिवजी ने हलाहल नामक विष को अपने कंठ में रख लिया था। इसीलिए श्रावण माह में शिवजी को जल और दूध अर्पित करने का प्रचलन है।