शिवलिंग बनाओ चैलेंज (Make Shivling Challenge): महाशिवरात्रि 2022: शिवलिंग कई तरह से बनाए जाते हैं। मिट्टी, दही, बालू, जौ चावल, भस्म, गुड़, फल फूल आदि। आओ जानते हैं शिवलिंग किस तरह से (How to make Shivling) बनाए जाते हैं।
1. बिबर मिट्टी के शिवलिंग : बिबर की मिट्टी से बने शिवलिंग की पूजा करने से विषैले प्राणी जैसे सर्प-बिच्छू आदि के भय से मुक्ति मिलती हैं। यह शिवलिंग मिट्टी, गऊ का गोबर, गुड़, मक्खन और भस्म मिलाकर बनाया जाता है। इस शिवलिंग के निर्माण में इस बात का ध्यान रखें कि यह 12 अंगुल से ऊंचा नहीं हो। इसे पार्थिव शिवलिंग भी कहते हैं।
3. दही से बने शिवलिंग:- दही को एक सूती कपड़े में बांधकर यह शिवलिंग बनाया जाता है, जिसमें शहद भी चाहे तो मिला सकते हैं। इसमें पानी नहीं रहता है। दही को कपड़े में बांध कर बनाया गया शिवलिंग सुख, समृद्धि और धन संपत्ति की प्राप्ति के लिए होता हैं। इसे यक्षलिंग भी कहते हैं।