आइए जानते हैं 10 खास काम की बातें, जो आपको शुभ फल प्रदान करेंगे।
1. श्राद्ध करने के लिए तर्पण में दूध, तिल, कुशा, पुष्प, गंध मिश्रित जल से पितरों को तृप्त किया जाता है।
3. श्राद्ध में गंगाजल, दूध, शहद, दौहित्र (पुत्री की संतान), कुश और तिल चीजों को जरूर सम्मिलित करें।
5. पितरों के श्राद्ध के दिन गाय और कौए के लिए भी भोजन निकालना चाहिए।
6. तुलसी का प्रयोग सर्वाधिक करें। तुलसी की गंध पितरों के लिए शांतिदायक होती है।
8. श्राद्ध के दिन गाय, मछली, कुत्ता, कौआ, भिक्षुक और चींटी इन्हें आहार देने का अवसर आए तो उसे न चूकें।
9. सुनिश्चित कुतप काल में धूप देकर पितरों को तृप्त करें।
10. जल का तर्पण करने से पितरों की प्यास बुझती है।