1 3 सितंबर 2019 से पितृ पक्ष आरंभ हो रहे हैं। अस दौरन पितरों के निमित्त श्राद्ध किया जाता है। मान्यता है कि हमारो पूर्वज सूक्ष्म रूप में हम तक पहुंचते हैं। अगर किसी की कुंडली में पितृदोष हो तो यह सबसे उत्तम समय है उससे मुक्ति का। अनिष्टकारी प्रभावों से बचने के लिए श्राद्ध के 16 दिनों में 4 सरल उपाय करने चाहिए।
* 16 दिनों में अष्टमुखी रुद्राक्ष धारण करें।
* 16 दिनों में घर में 16 या 21 मोर के पंख अवश्य लाकर रखें।