Shradh Paksha: 16 श्राद्ध में चौथ यानी चतुर्ती तिथि का श्राद्ध 02 अक्टूबर 2023 को रखा जाएगा। श्राद्ध में यदि आप पितरों की शांति और मुक्ति के लिए तर्पण और पिंडदान नहीं कर पा रहे हैं तो पंजबलि कर्म जरूर करें। आओ जानते हैं कि इस दिन कब तक रहेगी चतुर्थी तिथि और क्या है श्राद्ध करने का मुहूर्त और विधि। इस दिन खासकर किन लोगों का करते हैं श्राद्ध।
चतुर्थी तिथि प्रारंभ : 02 अक्टूबर 2023 को 07:36 से।
चतुर्थी तिथि समाप्त : 03 अक्टूबर 2023 को सुबह 06:11 पर।
02 अक्टूबर 2023 का शुभ मुहूर्त:-
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:04 से 12:52 तक।
कुतुप मूहूर्त: दोपहर 12:04 से 12:52 तक।