सावन में दर्शन- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
सावन ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ त्योहारों ने भी। हिन्दू धर्म में सावन के समय ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का विशेष महत्व हैं। हिन्दू धर्म के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है भीमा ज्योतिर्लिंग, जो पुणे(महाराष्ट्र) से लगभग 110 किलोमीटर दूर शिराधन गांव में स्थित है। आइए जानें भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के बारे में ख़ास बातें।
1. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से जानते हैं।
2. 12 प्रमुख ज्योतिर्लिगों में भीमाशंकर का स्थान छठा है।
8. अभिषेक या दूसरी स्थिति में ही गर्भगृह से प्रवेश की इजाजत है।
9. भक्तों की भारी भीड़ होने की स्थिति में गर्भगृह से दर्शन बंद कर दिए जाते हैं, इसलिए समय के अनुसार दर्शन करने जाए।