श्रावण माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का खास महत्व है परंतु इस माह में भगवान श्रीकृष्ण, नागदेव और हनुमानजी की पूजा का भी खासा महत्व है। आओ जानते हैं कि सावन माह में हनुमानजी की पूजा का क्या है महत्व।
1. सोमवार जहां भगवान शंकर का दिन है वहीं मंगलवार माता पार्वती का दिन माना जाता है। इसीलिए श्रावण माह के मंगलवार को माता पार्वती का मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। वहीं, मंगलवार को हनुमानजी का दिन होने के कारण उनकी पूजा का भी महत्व है। साथ ही मंगलदेव और ब्रह्माजी की पूजा का भी महत्व है।