Shiva flowers worship : इन दिनों श्रावण मास चल रहा है और खास कर इस समयावधि में भगवान शिव जी और मां पार्वती का पूजन किया जाता है। वैसे तो भगवान के पूजा के समय कई प्रकार की सामग्री चढ़ाई जाती हैं, किंतु कुछ विशेष प्रकार के फूल ही उन्हें चढ़ाए जाते हैं।
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हर भगवान को पुष्प बहुत प्रिय होते हैं। लेकिन पुराणों और शास्त्रों की मानें तो कुछ फूल किसी भगवान को नहीं चढ़ाए जाते हैं। भगवान शिव जी को यानी शिवलिंग पर केतकी, जूही, कुंद, शिरीष, मदंती, केवड़ा, बहेड़ा, कनेर और कमल अर्पित नहीं करते हैं।