सावन माह में शिवजी को जरूर अर्पित करें ये 8 फूल, भोले बाबा होंगे प्रसन्न

Shiva flowers worship : इन दिनों श्रावण मास चल रहा है और खास कर इस समयावधि में भगवान शिव जी और मां पार्वती का पूजन किया जाता है। वैसे तो भगवान के पूजा के समय कई प्रकार की सामग्री चढ़ाई जाती हैं, किंतु कुछ विशेष प्रकार के फूल ही उन्हें चढ़ाए जाते हैं। 
 
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हर भगवान को पुष्प बहुत प्रिय होते हैं। लेकिन पुराणों और शास्त्रों की मानें तो कुछ फूल किसी भगवान को नहीं चढ़ाए जाते हैं। भगवान शिव जी को यानी शिवलिंग पर केतकी, जूही, कुंद, शिरीष, मदंती, केवड़ा, बहेड़ा, कनेर और कमल अर्पित नहीं करते हैं। 
 
यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं कि भगवान शिव को कौन-कौन से पुष्प अर्पित किए जाते हैं।
 
सावन माह चढ़ाएं शिव जी पर ये 8 फूल : 
 
1. गेंदे के फूल
 
2. धतूरे के फूल
 
3. नागकेसर के सफेद फूल
 
4. गुलाब के फूल
 
5. कनेर के फूल
 
6. कुसुम के फूल
 
7. चमेली का फूल
 
8. आंकड़े के फूल

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: अधिक मास में कौन से नियमों का पालन करना चाहिए?

ALSO READ: शिवजी को गुलाब और गेंदे का फूल चढ़ाते हैं या नहीं?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी