3. मृदेश्वर महादेव : गुजरात के गोधरा में स्थित मृदेश्वर महादेव के बढ़ते शिवलिंग के बारे में मान्यता है कि जिस दिन इस शिवलिंग का आकार साढ़े आठ फुट का हो जाएगा उस दिन यह मंदिर की छत को छू लेगा। तब से प्रलय प्रारंभ हो जाएग। इस शिवलिंग का आकार एक वर्ष में एक चावल के दाने के बराबर बढ़ता है।