Sawan month 2024: सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि का महापर्व मनाया जाता है। श्रावण माह की शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 शुक्रवार को रहेगी। इस दिन भद्रा स्वर्ग में ही वास करेंगी। यह भद्रावास योग 2 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर शुरू हो रहा है और इस योग का समापन 3 अगस्त की देर रात 3 बजकर 35 मिनट पर हो जाएगा। भद्रा के स्वर्ग और पाताल में रहने पर पृथ्वी पर रहने वाले समस्त जीवों का कल्याण होता है। सुबह 10:59 से 3 अगस्त प्रातः: 05:44 तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।ALSO READ: Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि पर बन रहा है बेहद दुर्लभ योग, पूजा का मिलेगा तुरंत फल
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- 02 अगस्त 2024 को दोपहर 03:26 बजे से प्रारंभ।
चतुर्दशी तिथि समाप्त- 03 अगस्त 2024 को दोपहर 03:50 बजे बजे समाप्त।
चूंकि शिवरात्रि की पूजा का महत्व रात में और खासकर निशीथ काल में रहता है इसलिए यह 2 अगस्त 2024 शुक्रवार को रहेगी।