सावन महीने में सोमवार दिन का काफी महत्व है। अधिकतर लोग इसी दिन उपवास रखकर शिव मंदिर जाकर शिवजी की आराधना करते हैं। सावन महीने का पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को था और अब सावन महीने का दूसरा सोमवार 2 अगस्त 2021 को है। आओ जानते हैं इस सोमवार का महत्व।
महत्व : दूसरा सोमवार कृतिका नक्षत्र में प्रारंभ हो रही है और इस दिन नवमी तिथि है। सोमवार के देवता चंद्र, कृत्तिका नक्षत्र का स्वामी सूर्य व राशि शुक्र है और नवमी तिथि की देवी देवी हैं माता दुर्गा। मतलब इस बार का सोमवार शिवजी के साथ माता पार्वती की पूजा के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस दिन सूर्यपूजा का भी महत्व रहेगा।
सावन सोमवार : उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के लिए सावन 2021 व्रत की तारीखें।
*25 जुलाई 2021, रविवार: श्रावण प्रारंभ
*26 जुलाई 2021, सोमवार: पहला श्रावण सोमवार व्रत
*2 अगस्त 2021, सोमवार: दूसरा श्रावण सोमवार व्रत
*9 अगस्त 2021, सोमवार: तीसरा श्रावण सोमवार व्रत
*16 अगस्त 2021, सोमवार: चौथा श्रावण सोमवार व्रत
*22 अगस्त 2021, रविवार: श्रवण समाप्त
सावन सोमवार : गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गोवा और तमिलनाडु के लिए
*9 अगस्त 2021, सोमवार: श्रावण ने शुरू किया पहला श्रावण सोमवार व्रत