श्रावण मास : शिव को प्रसन्न करें इन सरल मंत्रों से...

श्रावण का महीना भक्तों को अमोघ फल देने वाला है। माना जाता है कि श्रावण मास में मंत्रों के जपने से भोले भंडारी शिव जी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। मनोकामना पूर्ति, जीवन में सफलता-सुख-शांति और सिद्धी के लिए इनका अवश्य पाठ करना चाहिए। 




जानिए क्यों महत्वपूर्ण माना जाता है श्रावण मास...
क्यों नहीं करनी चाहिए अविवाहित नारी को शिवलिंग की पूजा?
इस बार श्रावण उपवास करें तो इसे अवश्य पढ़ें
 
प्रस्तुत है शिव के सरल मंत्र जिनका प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए। जाप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए। जप के पूर्व शिवजी को बिल्वपत्र और जलधारा चढ़ाना चाहिए।
 
आगे पढ़ें शिव जी के सरल मं‍त्र
 
 

शिव के सरल मं‍त्र


 
* ॐ नमः शिवाय।
* ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।
* ॐ पार्वतीपतये नमः।
* ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा।
* नमो नीलकण्ठाय।
* इं क्षं मं औं अं।
* प्रौं ह्रीं ठः।
* ऊर्ध्व भू फट्।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें