सोमवार व्रत के नियम- Monday Vrat rules:
1. इस दिन प्रात:काल जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र पहनें।
3. इसके बाद शिवलिंग सहित सभी देवी देवताओं का जलाभिषेक करें।
4. अब शिवलिंग पर मिश्रि, दूध, दही, शहद, बिल्वपत्र, चमेली या आंकड़े के फूल और धतूरा अर्पित करें। मंत्रोच्चार सहित शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल एवं बेल की पत्तियां चढ़ाएं। माता पार्वती जी को सोलह श्रृंगार की चीजें चढ़ाएं।
7. शिवजी पर कभी भी रोली, सिंदूर कंकू, तुसली आदि अर्पित कहीं किया जाता है।
8. व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है।
9. पूजा के अंत में शिव चालीसा और शिव आरती का पाठ करें।
10. पूजा समाप्त होते ही प्रसाद का वितरण करें। शिव पूजा के बाद सोमवार व्रत की कथा सुननी आवश्यक है। दिन में दो बार (सुबह और सायं) भगवान शिव की प्रार्थना करें।
सात वस्तुएं करें अर्पित : शिवलिंग पर मिश्रि, दूध, दही, शहद, बिल्वपत्र, चमेली या आंकड़े के फूल और धतूरा मिलाकर ये 7 चीजें अर्पित करें। इससे शिवजी प्रसन्न होगे और आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।