सावन मास के तीसरे सोमवार पर बन रहे हैं दुर्लभ योग संयोग, जानिए इस दिन क्या करें

WD Feature Desk

शनिवार, 26 जुलाई 2025 (15:30 IST)
Rare Yog on Sawan Somwar: सावन का तीसरा सोमवार इस साल 28 जुलाई 2025 को पड़ रहा है। यह दिन भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है क्योंकि इस दिन कई दुर्लभ और विशेष योग बन रहे हैं, जो भक्तों को दोगुना फल प्रदान करेंगे। आइए जानते हैं इस दिन के विशेष संयोग तथा क्या करें, इस संबंध में खास जानकारी....ALSO READ: तीसरे सावन सोमवार के दिन करें ये ज्योतिषीय उपाय, ग्रह होंगे शांत, विवाह और संतान सुख का बनेगा योग
 
सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहे हैं ये शुभ योग: 
इस दिन रवि योग, परिघ योग और शिव योग जैसे कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिनके कारण इस दिन की गई पूजा का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसके अलावा, इस सोमवार को विनायक चतुर्थी का व्रत भी पड़ रहा है, जिससे भगवान शिव के साथ-साथ उनके पुत्र श्रीगणेश की पूजा का भी विशेष संयोग बन रहा है। यह दिन शिव परिवार की पूजा के लिए उत्तम माना गया है। इस दिन पड़ रहे शुभ योगों के कारण विशेष रूप से की गई पूजा और उपाय बहुत ही प्रभावशाली माने जाते हैं। ALSO READ: सावन सोमवार के दिन करें ये 3 ज्योतिषीय उपाय: महादेव करेंगे हर कामना पूरी
 
सावन के तीसरे सोमवार के लिए शुभ मुहूर्त: 
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:19 पी एम से 01:11 पी एम तक।
अमृत ​​काल: 10:52 ए एम से 12:33 पी एम तक।
निशिथ काल: 29 जुलाई को 12:23 ए एम से 01:07 ए एम तक।
रवि योग- 06:14 ए एम से 05:35 पी एम
परिघ योग- 28 जुलाई 03:13 ए एम से 02:54 ए एम, जुलाई 29 तक। 
 
आइए जानते हैं तीसरे सावन सोमवार पर क्या करें? 
आप निम्नलिखित उपाय या कार्य कर सकते हैं:
1. शिवलिंग का अभिषेक: सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और हरे रंग के वस्त्र धारण करें। शिवलिंग पर गंगाजल, दूध और पंचामृत से अभिषेक करें। इसके बाद बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल और चंदन अर्पित करें। यदि आप विवाह या प्रेम संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, तो शिवलिंग पर जल में मिश्री मिलाकर अभिषेक करें।
 
2. दूर्वा और लड्डू अर्पित करें: विनायक चतुर्थी के संयोग के कारण इस दिन भगवान गणेश की पूजा भी अवश्य करें। उन्हें दूर्वा (घास) और लड्डू अर्पित करें। यह करने से आपके सभी विघ्न दूर होंगे।
 
3. बिल्वपत्र पर नाम लिखकर चढ़ाएं: 11 या 21 बिल्वपत्र लें और उन पर चंदन से अपने परिवार के सदस्यों का नाम लिखें। इसके बाद इन बिल्वपत्रों को 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें। माना जाता है कि यह उपाय मनोकामना पूर्ति में बहुत सहायक होता है।
 
4. नंदी को गुड़ और चना खिलाएं: शिवलिंग पर पूजा करने के बाद शिव जी के वाहन नंदी को गुड़ और चना अर्पित करें। इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता और रिश्तों में स्थिरता आती है।
 
5. मंत्र जाप और दान: पूजा के दौरान 'ॐ महादेवाय नमः' या 'ॐ पार्वतीपतये नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। साथ ही पूजा संपन्न होने के बाद किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को फल और भोजन दान करें। ऐसा करने से व्रत का पुण्य कई गुना बढ़ जाता है।
 
यह दिन मानसिक शांति, ग्रह दोषों के निवारण और दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए बहुत विशेष माना गया है।ALSO READ: सावन मास के सोमवार को शिवलिंग के रुद्राभिषेक से मिलते हैं ये 5 लाभ
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी