निर्माता और निर्देशक रामानंद सागर के श्री कृष्णा धारावाहिक के 7 मई के पांचवें एपिसोड में कंस अपने पिता उग्रसेन को बंदी बनाकर गुप्त स्थान पर कैद कर देता है जिसका जनता को पता नहीं चलता। और उधर, अक्रूरजी नगर के गुप्त स्थान पर उग्रसेन के समर्थकों से चर्चा करते हैं और कहते हैं कि मैं और मित्रसेन आज ही कुमार वसुदेव की दूसरी पत्नी रोहिणी को रातोंरात यहां से निकालकर गोकुल में नंदराय के पास छोड़ आएंगे। कुमार वसुदेव और नंदरायजी एक ही दादा की संतान हैं।