हरिद्वार, प्रयाग और नासिक के कुंभ पर्वों से बढ़कर उज्जयिनी का कुंभ पर्व इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां इसके साथ 'सिंहस्थ' भी सम्मिलित है।
ये इस प्रकार हैं- वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, मेष राशि का सूर्य, सिंह राशि पर बृहस्पति की स्थिति, तुला राशि पर चंद्र की स्थिति, चित्रा एवं स्वाति नक्षत्र, वज्र एवं सिद्धि योग, पवित्र तिथि शुक्रवार एवं मोक्ष प्रदायक अवंतिका क्षेत्र। ऐसी मान्यता है कि इस योग में देवगण भी पृथ्वी पर उतरते हैं और पुण्य सलिला शिप्रा में स्नान करते हैं।
स्कंद पुराण में यह उल्लेख है कि-
इसीलिए सिंहस्थ पर्व पर शाही स्नान के दौरान विभिन्न संन्यासी, अखाड़े, धर्मशास्त्री और शंकराचार्य शिप्रा स्नान करते हैं।