रेलवे ने इसे देखते हुए भोपाल, गुना, रतलाम और नागदा से डेमू/मेमू तथा पारंपरिक गाड़ियों की 2910 सेवाएं देने की योजना बनाई है। यह संख्या 2004 में सिंहस्थ में उपलब्ध कराई गई 867 सेवाओं की तुलना में 233 प्रतिशत अधिक है।
जमशेद ने बताया कि इनके अलावा रायगढ़, नांदेड़, गोरखपुर, सिकंदराबाद, पुरी, रीवा, बीकानेर, हावड़ा, जयनगर (बिहार) तथा हजरत निजामुद्दीन से लंबी दूरी की कुल 44 सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
उन्होंने बताया कि 120 लोको पायलट, 100 गार्ड, 173 मैकेनिकल स्टाफ, 47 स्टेशन मास्टर तथा निचले स्तर के 106 स्टाफ के साथ रेल सुरक्षा बल के 700 कर्मी अतिरिक्त तैनात किए गए हैं।